केरल (kerala) में बड़ा विमान हादसा (Plane Crash) हुआ है. 191 यात्री से भरा विमान हुआ क्रैश, 2 टुकड़ों में टूटा विमान. गृहमंत्री अमित शाह ने किया ट्वीट. राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर जताई घायलों और मृत परिवार से संवेदना.
दुबई से केरला पहुंचा था ये फ्लाइट. जानकारी के मुताबिक बारिश का मौसम होने की वजह से हुआ हादसा. लैंडिंग के वक्त रनवे से आगे निकला प्लेन, खाई में गिरने के बाद हुए प्लेन के 2 टुकड़े. प्लेन में आग नहीं लगी जिसकी वजह से यात्रियों की जान बचायी गयी. अभी तक कुल 14 लोगों की मौत की जानकारी मिली है.
यात्रियों के बारे में जानकारी के लिए एयरलाइंस ने 056 546 3903, 0543090572, 0543090572, 0543090575 नंबर जारी किए गए हैं. इससे पहले मंगलोर में भी हुआ था ठीक ऐसा ही हादसा। टेबल टॉप रनवे पर प्लेन लैंड नहीं कर पाया था. जिसके बाद पलाइन पलटा और दुर्घटनाग्रस्त हुआ.
एयरलाइन के प्रवक्ता के मुताबिक दुबई से आ रहा एयर इंडिया एक्सप्रेस प्लेन के कोझिकोड एयरपोर्ट पर फिसलने के कारण हादसा हुआ. फ्लाइट-IX 1344- शाम को करीब 7.40 मिनट पर एयरपोर्ट पर लैंड हुई. एयर इंडिया एक्सप्रेस के बेड़े में केवल बोइंग 737 विमान ही हैं.