अभिनेत्री और कांग्रेस नेता नगमा का कहना है कि NCB ने कंगना रनौत को समन क्यों नहीं किया? नगमा का ये भी कहना है कि कंगना ने खुद स्वीकार किया है कि वो ड्रग्स लेती थीं। नगमा ने NCB पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाए हैं कि एजेंसी मीडिया के साथ जांच को साझा कर बॉलीवुड की अभिनेत्रियों की छवि के साथ खिलवाड़ कर रही है।
कंगना को NCB का समन क्यों नहीं : नगमा
