Fatehpur: बीते सोमवार को परिवहन विभाग-फतेहपुर द्वारा गांधी सभागार ,कलेक्ट्रेट फतेहपुर में सांसद महोदया की मौजदगी में सड़क सुरक्षा के लिए संसदीय क्षेत्र समिति बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में कारागार मंत्री जय कुमार सिंह (जैकी), जिला अध्यक्ष आशीष मिश्रा, समाज सेवी अशोक तपस्वी, ट्रांसपोर्ट यूनियन के अध्य्क्ष अमित त्रिवेदी, बस यूनियन के अध्यक्ष फरहत अली और ट्रेड यूनियन अध्य्क्ष सुशील चंद्र उमराव के साथ ही सभी सरकारी विभागों के विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।

सभी माननीय अतिथियों ने जिले में आए दिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं में दुःख व्यक्त किया। सांसद महोदया ने रोड निर्माण कार्यदायी संस्था PNC निर्माण में तेजी लाने और डायवर्जन में अपने कुछ लोग तैनात करने के भी आदेश दिए. इसके साथ ही बाँदासागर रोड में चल रहे टोलप्लाजा वसूली को बाईपास चालू हो जाने तक रोक लगाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि जबतक हम वाहन स्वामियों को बेहतर रोड नही दे सकते, तब तक उनसे टोल लेने का भी हमारा कोई अधिकार नहीं है।

कारागार मंत्री जी ने बिंदकी के बाईपास , जहानाबाद , अमौली , सठिगवां आदि के चौराहों को गोलाई से बनाने के लिए पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। वहीं दूसरी तरफ सांसद महोदया ने परिवहन विभाग के प्रयास की सराहना की। उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग के ये प्रयास निश्चित रूप से दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए वरदान साबित होंगे। सभा के आखिर मे साँसद महोदया द्वारा कोविड 19 के बचाव और सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी को शपथ भी दिलाई गयी।