Fatehpur : प्रदेश में मतांतरण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. जिले में एक और मतांतरण कर शादी करने का मामला सामने आया है. इटावा शहर की एक हिंदू किशोरी को बरगला कर उसके साथ दुष्कर्म कर उसका वीडियो बना वायरल करने की धमकी देकर एक नर्सिंग होम संचालक ने उसे अगवा कर लिया और अपने घर ले आया इसके बाद उसका मतांतरण कराकर उससे निकाह कर लिया. पांच माह बाद पीड़िता उसके चंगुल से निकलकर सदर कोतवाली पहुंची जहां उसने आपबीती सुनाई. जिसके बाद पुलिस ने नर्सिंग होम संचालक पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.
यह है पूरा मामला
इटावा जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र की 17 वर्षीय किशोरी 14 फरवरी 2020 को कानपुर में एक प्रोडेक्ट कंपनी का सामान बिक्री करती थी. जिससे शहर के बाकरगंज (Bakarganj) मुहल्ला निवासी नर्सिंग होम संचालक जुनैद खान (Junaid khan) से उसका संपर्क हो गया. धीरे-धीरे संचालक ने किशोरी को बरगलाकर उसका मोबाइल फोन नंबर ले लिया और बात करता रहा. 06 जून 2020 को किशोरी बीमार हुई तो फतेहपुर में खुद को डाक्टर बताने वाले जुनैद के आंकाक्षा नर्सिंग होम (Akanksha nursing home) पहुंची. वहां पर संचालक उसे बरगला कर अपने घर ले गया. इसके बाद घर पर दुष्कर्म कर आपत्तिजनक वीडियो बनाकर उसका शारीरिक शोषण करता रहा. शहर कोतवाल अनूप सिंह (Anoop singh) ने बताया कि संचालक पर मुकदमा दर्ज कर पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है.
वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रभूनाथ यादव (Prabhunath yadav) ने बताया कि खेलदार स्थित आकांक्षा नर्सिंग होम संचालक जुनैद खान पुत्र स्व. मुन्ने खान निवासी बाकरगंज पर धोखाधड़ी, पाक्सो एक्ट में अगवा कर छेड़छाड़ कर दुष्कर्म करने के साथ उ.प्र. विधि विरुद्ध सम परिवर्तन प्रतिषेध अध्यादेश 2020 के तहत मुकदमा दर्ज कर उसके घर में छापेमारी की गई और जुनैद खान को गिरफ्तार कर लिया गया है.