New delhi : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड CBSE ने पहली बार केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा CTET 2021 के लिए एडमिट कार्ड दो चरणों में जारी किए जाने की घोषणा की है. बोर्ड द्वारा शनिवार 11 दिसंबर 2021, को जारी नोटिस के अनुसार, पहले चरण के CTET एडमिट कार्ड में उम्मीदवारों को आवंटित परीक्षा शहर और परीक्षा तारीख की जानकारी दी जाएगी, ताकि वे परीक्षा केंद्र के लिए ट्रैवल प्लान तैयार कर लें.
इसके बाद, दूसरे चरण के CTET 2021 एडमिट कार्ड में उम्मीदवार को आवंटित परीक्षा केंद्र और शिफ्ट के विवरण जारी होंगे. जहां, सीबीएसई ने पहले चरण से प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं, जिसे उम्मीदवार परीक्षा पोर्टल, ctet.nic.in पर दिए गए ‘प्री-एडमिट कार्ड सीटीईटी दिसंबर 2021’ लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं, तो वहीं दूसरी ओर उम्मीदवार अपना ‘फाइनल-एडमिट कार्ड सीटीईटी दिसंबर 2021’ आवंटित परीक्षा तारीख से दो दिन पहले पोर्टल से डाउनलोड कर सकेंगे.
करेक्ट इमेज’ अपलोड का आज आखिरी दिन
दूसरी तरफ, सीबीएसई ने ऐसे उम्मीदवारों को सीटीईटी 2021 एडमिट कार्ड जारी न किए जाने और परीक्षा सम्मिलित न होने देने की घोषणा की है जिनके द्वारा आवेदन के समय सही फोटो अपलोड नहीं की गयी थी. इन उम्मीदवारों को बोर्ड ने ‘प्री-एडमिट कार्ड सीटीईटी दिसंबर 2021’ जारी नहीं किये हैं. सीबीएसई ने ऐसे सभी उम्मीदवारों को अपनी फोटो फिर से अपलोड करने का मौका दिया है, जिसकी आज, 13 दिसंबर 2021 को आखिरी तारीख है. ऐसे में जिन उम्मीदवारों को प्रवेश जारी नहीं हुए हैं, वे परीक्षा पोर्टल पर लॉग-इन करके बोर्ड द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार अपनी नई फोटो आज ही अपलोड कर लें.
बता दें कि CBSE द्वारा केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा CTET 2021 का आयोजन 16 दिसंबर 2021 से 13 जनवरी 2022 तक विभिन्न निर्धारित परीक्षा तारीखों पर किया जाना है.
लेख – टीम वाच इंडिया नाउ