सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा का एक और गाना ‘खुल के जीने का’ रिलीज हो चूका है. इससे पहले फिल्म के 2 गाने, टाइटल ट्रैक और तारे गिन रिलीज किये गए थे. रिलीज होते ही ‘खुल के जीने का’ सोशल मीडिया पर छा गया है. सुशांत के फैंस का कहना है की इस गाने ने एक बार फिर उन्हें सुशांत की याद दिला दी.
बता दें की रिलीज होने के महज एक घंटे के अंदर यूट्यूब पर इस गाने को 5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है, जबकि 2 लाख से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया गया है. गाने में सुशांत सिंह राजपूत और संजना सांघी काफी रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं. सुशांत सिंह राजपूत और संजना सांघी पर फिल्माया गया ‘खुलके जीने का’ अरिजीत सिंह और शशा तिरुपति द्वारा गाया गया है. इस गाने में संगीत एआर रहमान का है.
दिल बेचारा’ साल 2014 में आई हॉलीवुड फिल्म ‘द फॉल्ट इन आवर स्टार्स’ की आधिकारिक रीमेक है, जो इसी नाम से लिखी गई जॉन ग्रीन के उपन्यास पर आधारित है. इस फिल्म को 24 जुलाई डिजिटली रिलीज किया जाएगा.