ऐसे मुश्किल दौर में जब लगातार साफ-सफाई की बात की जा रही है क्या यह जरूरी नहीं है कि आप अपने सौंदर्य उत्पादनों का भी ख्याल रखें?
कैसे करें इनकी सफाई और कैसे करें इस्तेमाल जाने कुछ tips
अपने ब्यूटी प्रोडक्ट की सफाई का इस समय खास ख्याल रखें, इसके लिए थोड़ा सा कॉटन ले और उसमें सैनिटाइजर लगाएं अब एक-एक करके अपने सौंदर्य उत्पादों को डिसइनफेक्ट करें. ऐसा हफ्ते में एक बार कर सकते हैं तो बेहतर होगा.
- महिलाएं अपने handbag में कोई ना कोई ब्यूटी या मेकअप प्रोडक्ट रखती ही है, क्योंकि अब ज्यादातर लोग वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं, तो हैंडबैग मेकअप या ट्रैवल किट में मौजूद उत्पादनों को भी सैनिटाइज करना ना भूले जरूरत ना हो तो उन्हें साफ करके अलग रखें.
- कई बार कुछ products ऐसे ही पड़े रहते हैं, जिनका इस्तेमाल कभी कभार ही हो पाता है। ऐसे में जरूरी है कि उसकी एक्सपायरी डेट जांच लें। जो भी प्रोडक्ट एक्सपायर डेट पार कर जाए या कर चुका हो उसे अपनी किट में ना रखें.
- लिपस्टिक को होठों पर इस्तेमाल करने से पहले उसकी टीप को साफ करना ना भूले. बार-बार के इस्तेमाल से इसकी सफाई की जरूरत औरों से ज्यादा हो जाती है. इसके लिए उसके टीप को एक टिशू पेपर पर चला दे। यही चीज काजल के लिए भी अपनाए.
- चाहे वह मेकअप ब्रश हो या टूथब्रश इसकी सफाई का विशेष रूप से ध्यान रखें परिवार के हर सदस्य का टूथब्रश और मेकअप ब्रश अलग रखें उनकी नियमित सफाई करें और डिसइनफेक्ट कंटेनर या बॉस बॉक्स में सुरक्षित रखें.
लेख : श्रुति