गाजियाबाद (Ghaziabad) में जानलेवा हमले के बाद अस्पताल में भर्ती पत्रकार विक्रम जोशी (Journalist vikram joshi) की हुई मौत. गाजियाबाद में पत्रकार विक्रम जोशी पर जानलेवा हमला हुआ था. बुधवार सुबह ही पत्रकार जोशी ने अस्पताल में इलाज के दौरान अपना दौरान दम तोड़ दिया, विक्रम के भाई ने उनकी मौत की पुष्टि की.
अब तक इस केस में करीब 9 लोगों की गिरफ़्तारी हो चुकी है. एक पुलिसकर्मी को भी ससपेंड किया गया. पत्रकार विक्रम जोशी सोमवार को जब अपने दो बेटियों के साथ जा रहे थे, तभी उनकी बाइक को रोककर उनके साथ मारपीट की. आरोपियों में से एक रवि ने विक्रम जोशी को गोली मार दी थी. घायल विक्रम को गाजियाबाद के योशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी.
पत्रकार विक्रम जोशी के भाई अनिकेत जोशी ने बताया कि चार दिन पहले आरोपी युवकों ने उनकी भांजी पर अश्लील फब्तियां कसी थी, जिसको लेकर मारपीट भी हुई थी. भांजी के साथ हुई छेड़छाड़ की घटना की बाबत रिपोर्ट विजय नगर थाने में दर्ज कराई थी. पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लेने का भी आरोप है. परिजनों ने ये भी बताया की विक्रम को लगातर जाने से मारने की धमकी मिल रही थी.