फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की कथित खुदकुशी के मामले में अब तक तमाम लोगों से पूछताछ हो चुकी है लेकिन वो वजह सामने नहीं आ सकी है जिसके चलते सुशांत ने आत्महत्या की. पड़ताल के इस क्रम में मुंबई पुलिस ने हाल ही में जाने माने फिल्म समीक्षक राजीव मसंद से मंगलवार को दोपहर बाद मुंबई पुलिस ने तकरीबन 10 घंटे तक पूछताछ की। दरअसल राजीव मसंद कई बार अपने कॉलम में सुशांत सिंह राजपूत की आलोचना करते हुए राजीव मसंद ने काफी निगेटिव आर्टिकल लिखे थे.
बता दें कि पुलिस ने सुशांत की फिल्मों को दी गई रेटिंग के बारे में राजीव मसंद से पूछताछ की है. राजीव हमेशा ही अपनी समीक्षा में सुशांत को कम अंक और क्रेडिट देते थे. बताया जा रहा है कि पुलिस की पूछताछ में ये प्रमुख बिंदु रहा. माना जा रहा है कि मुंबई पुलिस राजीव से पूछताछ कर यह पता करना चाह रही है कि कहीं उनके ऊपर किसी का दबाव तो नहीं था.
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत के मामले में काफी समय से सीबीआई जांच की मांग की जा रही है। इसके बाद से मुंबई पुलिस के ऊपर इस मामले की जांच जल्द से जल्द खत्म करने का दबाव है. अब मुंबई पुलिस ने इस क्रम में पिछले दिनों में डायरेक्टर संजय लीला भंसाली और यशराज फिल्म्स के मालिक आदित्य चोपड़ा जैसे हाई प्रोफाइल लोगों से भी पूछताछ शुरू कर दी है.