• 25 July 2020
  • Desk
  • 0

iPhone के दीवानों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है. अब iPhone11 की मैन्युफैक्चरिंग बहुत जल्दी भारत में होगी जिसका सीधा मतलब है की हमारे देश में iPhone बनेगा. देश के केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने हाल ही Tweet कर इस बात की घोषणा की है.

https://twitter.com/PiyushGoyalOffc/status/1286531037204422658?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1286531037204422658%7Ctwgr%5E&ref_url=https%3A%2F%2Fzeenews.india.com%2Fhindi%2Ftechnology%2Fapple-starts-manufacturing-iphone-11-in-india-says-minister-piyush-goyal%2F717215

बता दें कि Apple चेन्नई के Foxconn plant में iPhone11 Manufacture करेगा. इसी के साथ ही Apple अपने iPhone SE 2020 को भी बेंगलुरु के पास Wistron Plant में बनाने का प्लानिंग करने में लगा हुआ है.

दावा किया जा रहा है कि शयद इसके बाद iPhone11 की भारत में कीमतें कम हो जाएं क्यूंकि Apple अब 22% तक इंपोर्ट टैक्स बचा सकती है. इससे हद तक साफ़ है की इसके बाद चीन को बड़ा झटका मिलने वाला है या यूँ कहें कि मिल चुका है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *