देशभर में रविवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) के 62,064 नए केस सामने आये जिसके बाद संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 22,15,074 हो गई. वहीं, इस दौरान 1,007 मरीजों की कोविड-19 से मौत हुई है। लगातार 12वें दिन 50,000 और चौथे दिन 60,000 से अधिक लोगों में वायरस की पुष्टि हुई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ताजा जानकारी के मुताबिक, देश में अभी कोरोना के 6,34,945 एक्टिव केस हैं. जिसमे मृतकों का कुल आंकड़ा बढ़कर 44,386
हो गया. हालांकि 15,35,744 लोग अभी तक कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं.

महाराष्ट्र में रविवार को कोविड-19 के सर्वाधिक 12,248 नए मामले सामने आने के साथ राज्य में संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 5,15,332 हो गई है. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि 390 और लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत होने के साथ राज्य में इस महामारी से मरने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 17,757 पहुंच गई है

झारखंड में कोविड-19 से रविवार को नौ और लोगों की मौत हो गई. राज्य में इस महामारी से अब तक 177 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य सरकार के एक बुलेटिन में बताया गया कि संक्रमण के 530 नए मामले आने से संक्रमितों की कुल संख्या 18,156 हो गई है. वर्तमान में प्रदेश में कोविड-19 के 8,981 मरीजों का उपचार चल रहा है और बीमारी से 8,998 लोग ठीक हो चुके हैं.

छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 285 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या रविवार को 12,148 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि संक्रमण से छह और मरीजों की मौत होने से राज्य में अब तक 96 लोगों की जान महामारी से जा चुकी है.

तेलंगाना में 9 अगस्त को कोरोना वायरस के 1256 नए मामले सामने आए। इस दौरान 1587 लोगों ने इस बीमारी को मात दी और 10 लोगों की मौत हुई। वर्तमान में, तेलंगाना में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 80,751 पहुंच गई है, जिसमें से 22,528 सक्रिय मामले हैं। वहीं, 57,586 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं और अब तक 637 लोगों की मौत हुई है। तेलंगाना के सार्वजनिक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण निदेशक ने इसकी जानकारी दी है। 

उत्तर प्रदेश में प्रतिदिन साढ़े चार हजार से अधिक नए मामले दर्ज हो रहे हैं. पिछले 24 घंटों के आंकड़ों की बात करें तो यूपी में 4687 लोगों में कोविड-19 की पुष्टि हुई है. राज्य में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर अब 47890 हो गई है.

गुजरात, केरल, त्रिपुरा, हिमाचल प्रदेश, नगालैंड, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में बीते 24 घंटे में जितने नए केस आए, उनसे ज्यादा मरीज ठीक हो गए. इनके अलावा दादरा एवं नगर हवेली, चंडीगढ़ और मिजोरम में नए केस और ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बराबर रही.

इन राज्यों में कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 1 हजार 4 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया. सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 390 मरीजों की मौत हुई. यहां ठाणे देश का दूसरा शहर बन गया है, जहां 3 हजार से ज्यादा लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है. सबसे ज्यादा मुंबई में 6,799 लोगों की मौत हुई है. रविवार को महाराष्ट्र के अलावा सबसे ज्यादा तमिलनाडु में 119, कर्नाटक में 107, आंध्र प्रदेश में 97, पश्चिम बंगाल में 54, उत्तर प्रदेश में 41, गुजरात में 25, पंजाब में 24, मध्य प्रदेश में 19, ओडिशा में 14, दिल्ली और जम्मू कश्मीर में 13-13, तेलंगाना में 12, राजस्थान में 11, बिहार में 10, हरियाणा में 9, असम में 5, उत्तराखंड और झारखंड में 8-8, पुडुचेरी में 7, छत्तीसगढ़ में 6, त्रिपुरा में 4, गोवा में 3 मौतें हुईं. हिमाचल प्रदेश, नगालैंड और चंडीगढ़ में 1-1 मरीज ने जान गंवा दी.

अब तक हुई कोरोना की कितनी टेस्टिंग?
देश में कोरोना वायरस के लिए जांच की क्षमता को बढ़ाते हुए एक दिन में सात लाख से अधिक नमूनों की जांच की गई है और अब तक कुल 2 करोड़ 45 लाख 83 हजार 558 सैंपल की जांच की जा चुकी है. मंत्रालय ने कहा कि एक दिन में जांच की संख्या तेजी से बढ़ रही है. भारत में पिछले कई दिन से रोजाना छह लाख से अधिक टेस्ट की जांच की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *