देश में 1 सितंबर से अनलॉक-4 की शुरुआत होने वाली है, जिसमें लॉकडाउन नियमों में और छूट मिलने की आशंका जताई जा रही है. सूत्रों की माने तो इस महीने के अंत तक दिशानिर्देश (guidelines) जारी किए जाने की भी संभावना है.

हालांकि, कुछ राज्य उच्च शैक्षणिक संस्थानों को खोलने का सुझाव दे रहे हैं. ऐसे में स्कूलों का खुलना तो संभव नहीं है, लेकिन आईआईटी (IIT) -आईआईएम (IIM) समेत तमाम कॉलेज और यूनिवर्सिटियों (University) को खोलने की अनुमति मिल सकती है. संभव है कि कुछ राज्य उच्च शिक्षण संस्थानों में भी शैक्षणिक गतिविधियों पर प्रतिबंध आगे भी कायम रखें.

दिल्ली में 1 सितंबर से ही मेट्रो के परिचालन की अनुमति दी जा सकती है. दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) ने रविवार को एक बयान जारी कर कहा कि जब भी सरकार निर्देश देगी, वह परिचालन बहाल करने को तैयार है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी रविवार को कहा था कि उन्होंने केंद्र सरकार से अनुरोध किया है कि यहां अब कोरोना की स्थिति ठीक हो रही है इसीलिए चरणबद्ध तरीके से मेट्रो को चलने की अनुमति दी जाए.

दिवाली तक एयर ट्रैफिक भी पूरी तरह सामान्य होने की संभावना है. नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी ने कहा कि तब तक केंद्र सरकार मुंबई, कोलकाता जैसी जगहों से और ज्यादा उड़ानों की अनुमति दे देगा जिससे यात्रियों की संख्या भी बढ़ेगी.

दिल्लीएनसीआर में शर्तें पूरी करते हुए दिल्ली में जल्द ही फिल्मों विज्ञापनों की शूटिंग भी शुरू होने के आसार हैं. ध्यान रहे कि केंद्र सरकार ने 23 अगस्त को टीवी-फिल्‍मों के लिए शूटिंग की खातिर विस्‍तृत गाइडलाइंस जारी की थी. गाइडलाइंस में सभी जगहों पर फेस मास्‍क के प्रयोग और फिजिकल डिस्‍टेंसिंग को अनिवार्य किया गया है, यह एक्‍टर्स पर लागू नहीं होगा.

स्कूल खोलने पर संशय-
गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि स्कूल नहीं खोला जाएगा. हालांकि उच्च शिक्षा से जुड़े परीक्षा आयोजित करने की अनुमति दी जाएगी. शिक्षा विभाग अक्टूबर के बाद ही स्कूल खोलने पर कोई निर्णय लेगी. इसके पीछे कारण कोरोना के बढ़ते संक्रमण को माना जा रहा है.

इसलिए नहीं खुलेगें सिनेमा हॉल-
एनडीटीवी ने आधिकारिक सूत्रों के हवाले से बताया कि सरकार अनलॉक 4.0 में सिनेमा हॉल को भी खोलने की तैयारी कर रही थी, लेकिन सरकार की जो शर्त थी, उसे हॉल मालिकों ने नहीं माना, जिसके कारण सिनेमा हॉल खोलने पर फैसला नहीं किया गया.

बार खोलने की भी तैयारी-
समाचार एजेंसी पीटीआई ने आधिकारिक सूत्रों के हवाले से बताया कि बारों को भी अपने काउंटर पर शराब बेचने की अनुमति दी जा सकती है लेकिन यह इजाजत ग्राहकों द्वारा उसे घर लाने के लिए होगी. अब तक बारों को खुलने की अनुमति नहीं दी गयी है. अनलॉक 4 की जब शुरुआत होगी तब एक सितंबर से मेट्रो रेल सेवाओं को परिचालन की अनुमति दी जा सकती है. कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए मार्च में मेट्रो सेवाएं निलंबित कर दी गयी थी. इस महामारी की वजह से देश में अब तक 31 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *