हम अक्सर महिलाओं पर होने वाले अत्याचार के बारे में पढ़ते और सुनते आये हैं और उम्मीद करते हैं कि कम से कम पुलिस तो इस पर महिलाओं की रक्षा करेगी। लेकिन क्या हो अगर आपका रक्षक ही भक्षक बन जाये. दरअसल एक वीडियो इन दिनों बहुत वायरल हो रहा है जिसमें एक पुलिसकर्मी महिला के घर में घुसकर उसपर हाथ उठाता और गालियां देता नजर आ रहा है. ये वीडियो 21 अगस्त का बताया जा रहा है.
आपको बता दें कि ये शख्स कोई और नहीं बल्कि हरियाणा राज्य के पंचकुला जिले का IG होम गार्ड हेमंत कलसन है. इस कथित वीडियो में पुलिस अधिकारी एक महिला को थप्पड़ मारते हुए दिखाया गया है जो आप सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया है. पुलिस को दी जानकारी में इस महिला ने बताया, “IG हेमंत कल्सन 21 अगस्त की रात को उनके घर में आए थे. उनकी गाड़ी में एक औरत भी बैठी थी, घर पर आकर आईजी मेरी बेटी को मारने लगा. मैं उस समय नहा रही थी. मैंने बाहर आकर बेटी को बचाया.”
महिला ने आरोप लगाया था कि कल्सन ने महिला को उसके घर से बाहर निकालकर गाली-गलौच की थी। महिला ने पिंजौर पुलिस थाने में शिकायत दी थी। इस मामले में पुलिस जांच कर रही है. महिला का आरोप है कि इस दौरान हेमंत कल्सन ने शराब भी पी रखी थी. कलसन तो एक बार ससपेंड तक हो चुके हैं पिछले साल तमिलनाडु इलेक्शन में राउंड फायर करने के मामले में उसे ससपेंड किया जा चूका है. हेमंत कल्सन पर सिंतबर 2018 में एक रोड रेज की घटना के दौरान राहगीरों से मारपीट करने का आरोप भी है.