हम पुलिस से हमारी रक्षा की उम्मीद करते हैं, लेकिन कानपूर से एक ऐसा वीडियो सामने आया जो आपको सोचने पर मजबूर कर देगा, की क्या ये वही सरकारी कर्मचारी हैं जिन्हें आपकी सुरक्षा के लिए रखा गया है.

दरअसल कानपूर का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें सड़क पर खड़ा दरोगा एक आदमी को लाठी से पीटता नजर आ रहा है. ये वीडियो देखते वक्त आपको एहसास होगा की जरूर मार खाने वाले आदमी ने कोई ऐसा काम किया होगा जिसकी वजह से उसे इतनी बेरहमी से पीटा गया लेकिन आपको बता दें यहां गलती उस शख्स की नहीं बल्कि पुलिसकर्मी की थी.

यहां देखें वायरल VIDEO

कांस्टेबल दुष्यन्त कुमार स्वरूप नगर ठाणे में तैनात थे. रात को दुष्यन्त ने बेहद शराब पी ली और एक रिक्शे चालक को पीटने लगा. जब लोगों ने बीच बचाव करने की कोशिश की तो उन्हें भी जान से मारने की धमकी दी जिसकी वजह से कोई मदद को आगे नहीं आया.

इस पूरी घटना का किसीने वीडियो बनाया और देखते ही देखते ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसके बाद ये मामला कानपूर के DIG के संज्ञान में आया जिसके तुरंत बाद दुष्यन्त कुमार को निलंबित कर दिया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *