प्रमित कुमार गर्ग ने दिल्ली मेट्रो कॉरपोरेशन (DMRC) के निदेशक/व्यवसाय विकास का पदभार ग्रहण किया है। भारतीय रेलवे अभियांत्रिकी सेवा (DMRC), 1992 बैच के अधिकारी गर्ग दिल्ली मेट्रो में 2002 से सेवारत हैं और कार्यकारी निदेशक/परामर्श व्यवसाय जैसे महत्वपूर्ण पद भी संभाल चुके हैं। उन्होंने रुड़की विश्वविद्यालय (वर्तमान में IIT, Roorkee) से सिविल इंजीनियरिंग की और IIT दिल्ली से परास्नातक (PG) किया। 27 सालों के वृहत अनुभव में उन्होंने भारतीय रेलवे व दिल्ली मेट्रो के लिए कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं के कार्यान्यवन व निष्पादन में अहम भूमिका निभाई।

नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो लाइन के कुशल निष्पादन के लिए प्रोजक्ट मैनेजमेंट एसोसिएशन, इंडिया द्वारा गर्ग वर्ष 2019 में ‘Project leader of the year’ की उपाधि से भी सम्मानित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *