• 21 September 2020
  • Desk
  • 0

इंडियन सुपर लीग (ISL) के क्लब चेन्नइयन एफसी ने बोस्नीया हर्जेगेविना के सेंटर बैक इनेस सिपोविच के साथ 2020-21 सीजन के लिए करार किया है। छह फुट छह इंच का यह लंबा डिफेंडर कतर की टीम उमा सलाल एससी से फ्री ट्रांसफर पर आईएसएल(ISL) में आ रहा है। 

सिपोविच अपने देश के लिए पहले खिलाड़ी होंगे जो आईएसएल(ISL) में खेलेंगे। 

सिपोविच ने कहा, “मुझे एहसास सा हो रहा था कि भारत में मेरा अगला स्थान हो सकता है। मैं इस शानदार क्लब का हिस्सा हो सकता हूं। वह 2014 से चेन्नइयन को फॉलो कर रहा हूं जब मार्को मातेराज टीम के कोच हुआ करते थे। मुझे पता है कि इस टीम का फैनबेस शानदार है और यह काफी सफल टीम है। मैं नए सीजन के लिए काफी उत्साहित हूं।” 

टीम के कोच साबा लास्ज्लो ने सिपोविच के साथ करार पर कहा, “सिपोविच में चेन्नइयन टीम और आईएसएल में सफल होने की पूरी काबिलियत है। उनकी लंबाई के कारण उनका मौजूदगी अलग ही नजर आती है और वह गेंद के साथ काफी सहज रहते हैं। मुझे पूरी उम्मीद है कि वह डिफेंस में एली साबिया के साथ मिलकर टीम के लिए अच्छा काम करेंगे। उनके पास एशिया में खेलने का अनुभव है, खासकर वह साउदी अरब और कतर की मुश्किल परिस्तियों में खेले हैं।” 

Source: IANS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *