कोरोना वायरस का बढ़ता प्रकोप उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के मंत्रियों को भी तेजी से अपनी चपेट में ले रहा है। गुरुवार को प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नंदगोपाल नंदी के कोरोना संक्रमित होने का पता चला। नंदी ने ट्वीट कर खुद को पॉजिटिव बताया है, वह फिलहाल होम आइसोलेशन में हैं। उन्होंने ट्विटर के माध्यम से लिखा कि “कोविड टेस्ट में पजिटिव पाए जाने के बाद मैं चिकित्सकों के परामर्श एवं निर्देशों का अनुपालन करते हुए होम आइसोलेशन में हूं। 2010 में आरडीएक्स हमले के बाद हुई कई सर्जरी के कारण स्थिति थोड़ा जटिल है। आपके अपार स्नेह और दुआओं से जल्द ही कोरोना को मात देते हुए आपके बीच हाजिर होऊंगा।”

योगी सरकार के अब तक करीब डेढ़ दर्जन मंत्री कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इसके पहले जय कुमार सिंह जैकी संक्रमित मिले थे। इसके अलावा बलदेव सिंह औलख, समाज कल्याण राज्यमंत्री जीएस धर्मेश पॉजिटिव आ चुके हैं। चार सितंबर को अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री मोहसिन रजा और मंत्री सतीश महाना की रिपोर्ट भी पजिटिव आई थी। इससे पहले कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह भी संक्रमित हुए थे।

इनके अलावा स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, ग्राम्य विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह, विधि और न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक, जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह, आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धरम सिंह सैनी, खेल और युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेंद्र तिवारी, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह, स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग, पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी शामिल हैं।

कोरोना से होमगार्ड मंत्री चेतन चौहान और प्राविधिक शिक्षा मंत्री कमल रानी वरुण की मौत हो गई थी। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। इसके संक्रमण की चपेट में मंत्रियों के साथ ही सांसद, विधायक, शासन के शीर्ष अधिकारियों के साथ पुलिस के अधिकारी भी हैं।

Source: IANS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *