दिल्ली विश्वविद्यालय में नए छात्रों की प्रवेश प्रक्रिया और कट ऑफलिस्ट का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। दिल्ली विश्वविद्यालय में अंडर ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों के लिए पहली कटऑफ लिस्ट 12 अक्टूबर को जारी की जाएगी। दिल्ली विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार ने इस विषय में एक आधिकारिक शेड्यूल जारी किया है। रजिस्ट्रार ने जारी किए गए शेड्यूल में कहा, “मेरिट के आधार पर डीयू यूजी एडमिशन की पहली कटऑफ के लिए दाखिले 12 अक्टूबर की सुबह 10 बजे से लेकर 14 अक्टूबर 2020 की शाम 5 बजे तक होंगे। पहली कट-ऑफ के लिए 16 अक्टूबर रात 11 बजकर 59 मिनट तक फीस जमा करवाई जा सकती है।”

दूसरी कटऑफ के लिए दाखिले की तारीख 19 अक्टूबर की सुबह से 21 अक्टूबर है। दूसरी कटऑफ के लिए फीस जमा करने की अंतिम तारीख 23 अक्टूबर की रात 11 बजकर 59 मिनट तक है। 

तीसरी कटऑफ के लिए दाखिले की तारीख 26 से 28 अक्टूबर है। छात्र 28 अक्टूबर को शाम 5 बजे तक दाखिला ले सकते हैं। तीसरी कटऑफ के लिए फीस जमा करने का समय 30 अक्टूबर मध्य रात्रि तक है। 

जरूरत पड़ने पर चौथी कटऑफ लिस्ट के जरिये 2 नवंबर से 4 नवंबर तक दाखिला दिया जाएगा। इसी तरह अगर सीटें नहीं भरीं तो पांचवें कटऑफ के लिए दाखिले 9 से 11 नवंबर के बीच किए जाएंगे। 

दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन के मुताबिक प्रवेश परीक्षाओं के आधार पर पहली मेरिट लिस्ट के लिए दाखिला 19 से 21 अक्टूबर 2020 तक किया जाएगा। दूसरी मेरिट लिस्ट के लिए दाखिले 26 से 28 अक्टूबर के बीच होंगे। तीसरी मेरिट लिस्ट के लिए दाखिला 2 से 4 नवम्बर तक होगा। 

पोस्ट ग्रेजुएशन पाठ्यक्रमों के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा तय किए गए शेड्यूल के अनुसार पहली मेरिट लिस्ट से 26 से 28 अक्टूबर तक दाखिले होंगे। दूसरी मेरिट लिस्ट के लिए दाखिला 2 से 4 नवम्बर तक लिया जाएगा। तीसरी मेरिट लिस्ट के लिए दाखिला 9 से 11 नवम्बर 2020 तक किया जाएगा। सेशन की शुरूआत 18 नवंबर से की जाएगी। 

Source: IANS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *