Jamma & Kashmir पुलिस ने मंगलवार को 3 अ्रप्रैल को हंदवारा में हुई एक आतंकी(Terrorist) घटना के सिलसिले में पुलिस, सेना और सीआरपीएफ(CRPF) की संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार किए गए लश्कर-ए-तैयबा(Lashkar-e-Taiba) के 4 आतंकियों व उनके गुर्गो के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया। पुलिस ने कहा कि जांच का निष्कर्ष आने के बाद उपयुक्त अदालत में गैरकानूनी गतिविधियां (निवारण) अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत आरोपपत्र दाखिल किया गया है।
पुलिस ने बताया कि आतंकी परवेज अहमद चोपन(Ahmed Chopan), मुदासिर अहमद पंडित(Mudasir Ahmed Pandit), मोहम्मद शफी शेख(Mohammad Shafi Sheikh) और बुरहान दीन वनी(Burhan Din Wani) उर्फ बुरहान और आतंकियों के तीन गुर्गो आजाद अहमद भट,अल्ताफ अहमद बाबा और इरशाद अहमद चालकू के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है।
Source: IANS