Fatehpur UP : विशेष सचिव आवास-विकास एवं शहरी नियोजन पद से तबादले पर जिले पहुंची IAS Apurva Dubey ने शनिवार को डीएम पद संभाला. कलेक्ट्रेट की ट्रेजरी में चार्ज लेने के बाद उन्होंने कलेक्ट्रेट भवन में स्थापित हर दफ्तर का घूमकर निरीक्षण किया. नजारत, अभिलेखागार, अंग्रेजी दफ्तर और अलग-अलग पटलों पर पहुंच कर कामकाज की पड़ताल की जिसके बाद अफसरों के साथ बैठक कर जिले की भौगोलिक स्थिति की जायज़ा लिया.

DM Fatehpur Apurva Dubey

2013 बैच की IAS अपूर्वा की गिनती तेज-तर्रार अफसरों में होती है. वह कलेक्ट्रेट के गांधी सभागार में पत्रकारों से रूबरू हुई. प्राथमिकता बताते हुए कहा कि जनता का हित सर्वोपरि है, जनता का काम पूरी ताकत के साथ नियम और मानक पर होगा. जनता से मुलाकात का समय तय होगा और समयबद्धता के साथ काम भी पूरे किए जाएंगे. एक सवाल के जवाब में कहा कि अवैध खनन ओवरलोडिग जैसे प्रकरण को वह खुद देखेंगी, नियमों का पालन करते हुए खनन होगा और ओवरलोडिग भी रोकी जाएगी. उन्होंने जनपद से आवागमन करने वाले अफसरों को भी हिदायत दी कि अफसर हो या कर्मचारी उसे शासन से तय समय के अनुसार काम को पूरा करना होगा और दफ्तर में समय देना होगा. उन्होंने कहा कि आम जनता, राजनीतिक कार्यकर्ताओं और प्रबुद्धजनों सहित मीडिया से स्वस्थ फीडबैक को भी तवज्जो दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *