Road Safety: हम आए दिन रोड एक्सीडेंट्स के बारे में सुनते हैं या अखबारों की सुर्ख़ियों में पढ़ते हैं. लेकिन काफी कम ऐसा होता है जब इस पर चर्चा की जाती है और समस्या का निवारण निकाला जाता है. पर फतेहपुर जिले में हाल ही में 17 और 18 जनवरी को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह बनाने के लिए भारत सरकार ने आदेश जारी किये हैं.

इस कार्यक्रम का उद्घाटन 18 जनवरी को सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज, वी.आई.पी. रोड, सिविल लाइन फतेहपुर में हुआ. इस पूरे प्रोग्राम में सभी विद्यार्थियों और मौजूद सभी लोगों को सड़क सुरक्षा से जुड़े नियम समझाए गए. लोगों ने रोड सेफ्टी से जुड़े सभी नियमों को नियमित तौर पर पालन करने के लिए भी शपथ ली.

बता दें कि इन कार्यक्रमों की अध्यक्षता विधायक करण सिंह पटेल ने की. करण सिंह जी ने सभी को सड़क से जुड़े नियमों की महत्वता समझाई और आगे भी इनका पालन करने की हिदायत दी. इसीके साथ एम्बुलेंस मैन के नाम से जाने जाते अशोक तपस्वी जी, स्कूल के प्रधानचार्य नरेंद्र सिंह जी, मुख्य चिकित्साधिकारी संजय कुमार के साथ ही काफी सारे विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *