Lucknow: लोकबंधु अस्पताल में 300 बेड हैं. अभी तक अस्पताल(Hospital) में फिजियोथेरेपी(Physiotherapy) यूनिट में मशीनों की कमी थी. इसकी वजह से दर्द से पीड़ित मरीजों को खासी दुश्वारियां झेलनी पड़ रही थीं. मरीज प्राइवेट अस्पतालों में फिजियोथेरेपी कराने को मजबूर थे.

अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय शंकर त्रिपाठी(Ajay Shankar ) के मुताबिक सेंटर में कई आधुनिक मशीनें आ चुकी हैं। इसमें एसडब्ल्यूडी मशीन लगाई जा रही है. इससे रीढ़ की हड्डी के दर्द से मरीज को निजात मिलेगी. इस मशीन से खास तरह की किरणें निकलती हैं जो सीधे दर्द वाले हिस्से पर वार करती हैं. अल्ट्रासोनिक मशीन छोटे जोड़ जैसे उंगली, गर्दन, अंगूठा, कंधे आदि के दर्द से छुटकारा दिलाने में कारगर है. इसी तरह टेंस मशीन स्थापित की गई है। यह कंधे व जोड़ों के दर्द के इलाज में कारगर है. साथ ही ट्रेड मिल, ट्रैक्शन समेत दूसरी मशीनें स्थापित की जा चुकी हैं

अस्पताल में छह फिजियोथेरेपिस्ट हैं. दो नेशनल हेल्थ मिशन से तैनात हैं. चार फिजियोथेरेपिस्ट कोविड(Covid-19) के दौरान रखे गए हैं. डॉ. अजय शंकर त्रिपाठी के मुताबिक कोरोना से उबरे लोगों को भी फिजियोथेरेपी कराई जा रही है.

लखनऊ संवादाता: Nihal Pandey

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *