Fatehpur: कोरोना(Corona) महामारी के बढ़ते प्रभाव को कम करने तथा उससे बचाव का एक मात्र हथियार टीकाकरण है. वैक्सीन की हर दो दिन में होने वाली कमी के चलते शासन ने जिले में 62 हज़ार डोज़ भेजी है इसके बाद इसको सुरक्षित तरीके से बूथों में पहुँचाया गया है जिससे लोगो को वैक्सीन के आभाव में वापस न लौटना पड़े और जल्द से जल्द वैक्सीन प्रत्येक व्यक्ति को लग सके.
इस मुहीम को आगे बढ़ाते हुए सीऍमओ(CMO) ने सोमवार को एक बड़े स्तर पर टीकाकरण(Vaccination) की तैयारी की है जिसमे जिले में 270 बूथों में टीका लगाया जाएगा. टीकाकरण अधिकारी डॉ.सुरेश कुमार(Suresh Kumar) के अनुसार सभी जगहों पर वैक्सीन की डोज़ पहुंचा दी गई है. इसमें जुडी सभी टीमें अपने हिस्से की डोज़ पीएच्सी तथा सीएचसी से प्राप्त करेंगी टीकाकरण(Vaccination) सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक जारी रहेगा.
teamWIN