Fatehpur (गाजीपुर) : थाना क्षेत्र के हसनपुर गांव में सोमवार को सुबह रसोई गैस सिलिडर(gas cylinder) लीकेज होने से एक मजदूर के घर में आग लग गई. आग की लपटों से घरेलू सामान, कपड़े, कीमती सामान से भरा बक्सा, नकदी, अनाज आदि जल गया. ग्रामीणों ने किसी तरह पानी की व्यवस्था कर आग पर काबू पाया.

हसनपुर निवासी मजदूर वीरेंद्र प्रात : घर में ताला लगाकर बेटी को लेकर दवा कराने गाजीपुर(Gazipur) कस्बा गए थे. सुबह 11 बजे के करीब घर में लीकेज गैस सिलिडर(gas cylinder) से आग लग गई. पड़ोसी की खबर पाकर जब तक गृहस्वामी घर पहुंचा, उस बीच गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया. खबर पाकर एसओ नीरज यादव(Neeraj Yadav) मौके पर पहुंचे और पीड़ित गृहस्वामी वीरेंद्र को आटा, दाल, चावल, हरी सब्जी व नकदी देकर आर्थिक मदद की. एसओ(SO) ने बताया कि पीड़ित मजदूर परिवार के घर में आग से पूरी गृहस्थी जल गई है.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *