Fatehpur: कोरोना(Corona) महामारी के अलावा डेंगू(Dengue) और मलेरिया(Malaria) जैसी बीमारियां भी लोगो के जीवन पर कहर बनी हुई है. प्रदेश के कई जनपदों में डेंगू(Dengue) और मलेरिया के(Malaria) कहर को देखते हुए जिले में इससे बचाव के प्रयास तेज़ किये जा रहे है. खागा, बिंदकी और सदर तहसील में एसडीएम(SDM) व सहयोगी टीमों ने मिलकर कार्यवाही करते हुए जलभराव और गन्दगी ख़त्म करने का अभियान शुरू कर दिया है.
स्वास्थ्य विभाग ने 65 गांवो में टीमें भेजकर मलेरिया(Malaria) और डेंगू(Dengue) की जाँच कराई है.इन गांवों में बुखार के मरीज़ ज्यादा दिखाई दिए है. इस प्रकार बीमारियों के फैलने की एक मात्र वजह लोगो के द्वारा फैलाई जाने वाली गंदगी है, वहीँ इस बात से नाराज़ अधिकारियों ने गन्दगी फ़ैलाने वाले आठ दुकानदारों को नोटिस देकर 1000 रूपए का ज़ुर्माना वसूल किया है. और सभी को गन्दगी न फ़ैलाने की हिदायत दी है.
जिला प्रशासन ने कोरोना की तर्ज पर कंट्रोल रूम नंबर भी जारी किए हैं। इसमें 24 घंटे दो डाक्टरों की ड्यूटी लगाई गई है। किसी भी गांव में बुखार या संक्रामक बीमारी फैलने पर कंट्रोल रूम में सूचना देकर सहायता ली जा सकती है। डीएम अपूर्वा दुबे(DM Apurva Dubey) स्वयं कंट्रोल रूम की गतिविधियों पर नजर रख रहीं है।
कंट्रोल रूम के नंबर–
मोबाइल: 9454417876 व 9454417863
लैंडलाइन: 05180-223012, 221004 व 221005
05180: 298701, 298702, 298703, 298704, 298705, 298706 और 298632
स्वछता अभियान की शुरुआत
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के स्वच्छ भारत के स्वप्न को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 2 अक्टूबर 2014 को स्वच्छ भारत अभियान की शुरुवात की थी.और भारत के सभी नागरिको से इस अभियान में सहयोग करने की अपील की थी.
लेख – टीम वाच इंडिया नाउ