Fatehpur: नगर पालिका ईओ(EO) ने व्यापारियों के साथ पालिका सभागार में बैठक की। कहा, अब पालीथिन(Polythene) रखने वाले दुकानदारों पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा. छोटे दुकानदारों को अब 50 रुपये प्रतिमाह कूड़ा कलेक्शन चार्ज देना होगा.

नगर के सभी व्यापार मंडल संगठनों के साथ ईओ निरूपमा प्रताप(Nirupama Pratap) ने गुरुवार को बैठक कर सफाई व्यवस्था में सहयोग मांगा. उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि अब हर हाल में फुटपाथ खाली करना होगा. फुटपाथ तक सामान फैलाने वालों को कड़ी कार्रवाई होगी. इसके साथ ही छोटे दुकानदारों को प्रतिमाह कूड़ा कलेक्शन के लिए 50 रुपये देने होंगे. बड़े दुकानदारों को नियमानुसार शुल्क देना होगा.

पालीथिन किसी भी दशा में कोई दुकानदार न रखे.

सिंगल यूज प्लासटिक के प्रयोग को सरकार ने किया था BAN

भारत को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त करने और पूरे देश में प्लास्टिक के कचरे और उनसे होने वाले खतरे को देखते हुए, केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया था. भारत को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त करने के लिए सरकार ने बड़ा ऐलान किया था. सरकार ने 1 जुलाई 2022 से सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *