Fatehpur: अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार(Rajesh Kumar) व सीओ(C.O.) सिटी संजय कुमार सिंह(Sanjay Kumar Singh) की निगरानी में पुलिस कर्मियों ने सघन चेकिंग अभियान चलाया, प्रदेश में यातायात नियमो को न मानने की और उनकी अवहेलना करने की घटनाये अपनी चरम सीमा पर है. इसी मामले में अब प्रशासन धीरे- धीरे अपने कानूनों को कड़ा करती जा रही है.

मंगलवार को बिना नंबर प्लेट व बिना हेलमेट के तीन सवारी बैठाकर चलने वालो के ऊपर कार्यवाही की गयी. शहर के
- ज्वालागंज
- सदर अस्पताल के सामने
- नउवाबाग
- लखनऊ बाईपास
- राधानगर
- पटेलनगर
- पत्थरकटा चौराहा
आदि मोहल्लो में चेकिंग अभियान जोरो से चलाया गया. तथा 142 लोगो पर उनके अपराधों के आधार पर उचित ज़ुर्माना भी वसूला गया.
लेख – टीम वाच इंडिया नाउ