Fatehpur: घटना चांदपुर थाने के गोहरारी गाँव की है, जहाँ पर बीती रात रिमझिम बारिश से कच्चे मकान की छत गिरने से एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गयी. बच्चे का नाम रौनक(Raunak) उर्फ़ शिवा(Shiva) है, जिसकी उम्र 11 वर्ष बताई जा रही है.

इसके साथ ही दुर्घटना में मृतक की माँ जिनका नाम गुड्डी(Guddi) है, गम्भ्भीर रूप से घायल हुयी है. घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की पूरी जानकारी ली, तथा मृतक की माँ गुड्डी(Guddi) को समय रहते पास के अस्पताल में भर्ती कराया, और परिवार से सहनुभूति जताई है.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ