Fatehpur – Bindki(औंग): कस्बे के पास एनएच्-टू(NH-2) पर पड़ा कचरा परेशानी की वजह बन रहा है. 1 किमी के दायरे में सात जगहों पर कचरे का ढेर लगा हुआ है, आम दिनों में तेज़ हवाएं चलने से कचरा उड़ कर सड़क पर आता है, तो वही बारिश होने पर दुर्गन्ध की समस्या से आने-जाने वाले लोग परेशान है. एनएच-टू(NH-2) के किनारे तीन जगहों पर घरों का व चार जगहों पर औद्धोगिक इकाइयों का कचरा जमा किया जाता है.
कानपुर- प्रयागराज जाते समय एनएच-टू(NH-2) पर औंग कस्बे से प्रयागराज की ओर बढ़ने पर कचरे का ढेर मिलना शुरू होता है. करीब 1 किमी तक यह कचरे के ढेर राहगीरों के लिए समस्या खड़ी कर रहे है. पैदल, बाइक व साइकिल सवार मुसाफिर भी इस समस्या से परेशान है.
कचरे के फैलने की समस्या से परेशान होकर लोगो ने भी खुलकर बयान दिए है, लोगो ने बताया कि कचरा निस्तारण बड़ी समस्या है. एनएच(NH) के अधिकारी भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे है. हवा के चलने पर पूरी सड़क में पालीथीन फैलती है. इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा कि कचरा निस्तारण के लिए सरकार को औद्धोगिक क्षेत्र में बड़ा प्लांट लगाने की ज़रुरत है, कचरे के कारण ही सड़क के किनारे कोई पेड़ नहीं तैयार हो पाते है.
लेख – टीम वाच इंडिया नाउ