JEE Mains 2021 Result: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 15 सितंबर 2021 को जेईई मेन परिणाम घोषित कर दिया है. JEE Mains सीजन 4 रिजल्ट 2021 में कुल 44 स्टूडेंट्स ने 100 परसेंटाइल हासिल किए हैं. जबकि 18 स्टूडेंट्स ने रैंक-1 हासिल की है. हालांकि, जेईई मेन रिजल्ट लिंक अभी एक्टिवेट नहीं किया गया है. छात्रों को अपना स्कोर कार्ड चेक करने के लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा.

जेईई मेन(JEE Mains) चौथे सत्र 2021 की परीक्षा में कुल 18 उम्मीदवारों ने रैंक-1 हासिल की है. इनमें दो लड़कियां भी शामिल हैं. आंध्र प्रदेश के 4, राजस्थान के 3, दिल्ली, यूपी, तेलंगाना के दो-दो और बिहार, महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक व चंडीगढ़ से एक-एक छात्रों ने रैंक-1 प्राप्त की है. 

यहां देखें पूरी लिस्ट-

  1. कर्नाटक – गौरव दास
  2. बिहार – वैभव विशाल
  3. आंध्र प्रदेश – दुग्गनेनी वेंकट पनीश
  4. राजस्थान – सिद्धांत मुखर्जी
  5. दिल्ली – रुचिर बंसल
  6. उत्तर प्रदेश – अमैया सिंघल
  7. राजस्थान – मृदुल अग्रवाल
  8. तेलंगाना – कोम्मा शरण्या
  9. तेलंगाना – जोस्युला वेंकट आदित्य
  10. महाराष्ट्र – अथर्व अभिजीत तांबट
  11. दिल्ली – काव्या चोपड़ा
  12. आंध्र प्रदेश – पासलवा वीरा शिव
  13. आंध्र प्रदेश – कंचनपल्ली राहुल नायडू
  14. आंध्र प्रदेश – करनम लोकेश
  15. पंजाब – पुलकित गोयल
  16. उत्तर प्रदेश – पाल अग्रवाल
  17. चंडीगढ़ – गुरमृत सिंह
  18. राजस्थान – अंशुल वर्मा

विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जेईई मेन(JEE Mains) तीसरे सत्र की परीक्षा में कुल 17 छात्रों ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किए थे,जबकि चौथे सत्र की परीक्षा में कुल 44 छात्रों ने 100 पर्सेंटाइल प्राप्त किए हैं.

जेईई मेन(JEE Mains) चौथे और अंतिम सत्र की परीक्षा 26 अगस्त 2021 से 2 सितंबर 2021 तक दो पालियों में आयोजित की गई थी.इस परीक्षा के लिए करीब 7.3 लाख अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *