Fatehpur(U.P.): उत्तर प्रदेश के मध्य और पश्चिमी हिस्सों के इलाके इन दिनों जोरदार बारिश की तगड़ी मार झेल रहे हैं. और तो और बारिश के साथ भारी तूफान की वजह से तबाही का मंजर भी देखने को मिल रहा है. जिले में पिछले 2 दिन से हो रही लगातार बारिश के चलते लोगों को अब जान-माल का नुकसान होने लगा है.

फतेहपुर जनपद के कल्याणपुर क्षेत्र थाना के महरहा गांव में बुधवार की रात करीब 3:00 बजे अचानक भिक्की लाल उम्र 45 वर्ष के घर की छत व दीवार ढह गई. जिसमें भिक्की लाल तथा उनकी पत्नी अनीता देवी उम्र 40 वर्ष घायल हो गए. जबकि उनकी 2 वर्षीय बच्ची कोमल देवी की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया.
सूचना मिलने पर राजस्व विभाग की टीम तथा पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने 2 वर्षीय बच्ची कोमल देवी के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं घायल भिक्की लाल तथा अनीता देवी को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है.
यूपी के कई जिले इन दिनों भारी बारिश से बुरी तरह प्रभावित हैं. अगर बारिश थमी नहीं तो हालात और भी बदतर हो सकते हैं.
लेख – टीम वाच इंडिया नाउ