SiddharthNagar यूपी(U.P.) के जिला सिद्धार्थनगर में बड़ा ही दर्दनाक और निंदनीय मामला सामने आया है, जहाँ के कापियाँ चौराहे पर एक गाय पिछले बीते 15 दिनों से घायल अवस्था में पड़ी हुई थी. जिसकी मदद के लिए न तो कोई प्रशासन के लोग और न ही कोई अधिकारी आगे आया.
हमारे भारतवर्ष में जहा पर गाय को माता बोल कर सम्बोधित किया जाता है. वहाँ इस तरह की घटना बहुत ही निंदनीय और चिंता का विषय है. जिसको दूर करने में अधिकारी भी हाथ खड़े किये हुये है.

वहाँ पर मौजूद अवि श्रीवास्तव(Avi Srivastava) ने बताया की घायल गाय के उपचार के लिए उन्होंने इसकी सूचना अधिकारियों तक पहुंचायी, लेकिन किसी ने भी इस पर ध्यान नहीं दिया और न ही कोई यहाँ पर हमारी मदद के लिए आगे आया.
तब अवि श्रीवास्तव अपने मित्र अंश सिंह, उत्कर्ष श्रीवास्तव, दुर्गेश शर्मा, रामस्वरूप पाण्डेय के साथ वहाँ पर पहुँच कर उस घायल गाय को अस्पताल तक पहुँचाया और उसका इलाज करवाया.
लेख – टीम वाच इंडिया नाउ