Fatehpur: बीमारियों के इस चलते दौर में छोटे-बड़े सभी लोग इन संकटों से जूझ रहे है. हर एक व्यक्ति को एक अलग बीमारी है,जिससे वह ग्रसित है. सूचना है,कि सांस की बीमारी से परेशान एक किसान ने मवेशी बाड़ा में फांसी लगाकर जान दे दी. जानकारी मिलने पर लोगों की भीड़ जुट गई.

औंग थाना/कस्बा निवासी 55 वर्षीय किसान सुरेश कुमार पटेल(Suresh kumar Patel) बीते दो महीने से सांस की बीमारी से परेशान था. काफी इलाज के बाद भी कोई सुधार नहीं हुआ. शुक्रवार को मवेशी बाड़े में लगे टिनशेड के पाइप में रस्सी से किसान ने फंदा लगाकर जान दे दी. काफी देर बाद जब पत्नी मवेशियों को बांधने के लिए पहुंची, तो पति को फांसी के फंदे पर लटकते देखकर चीख पड़ी. ग्रामीणों ने फंदे में लटकते किसान को नीचे उतारा.

हालांकि, तब तक किसान की मौत हो चुकी थी. पत्नी रामा देवी(Rama Devi) ने बताया कि पति सांस की बीमारी से बीते दो महीनें से परेशान चल रहे थे. इनका इलाज कराया जा रहा था. थाना प्रभारी आदित्य कुमार सिंह(Aditya kumar Singh) ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *