Kolkata से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक 23 दिन की बेटी की तकिये के नीचे दबने से मौत हो गयी. 23 दिन की बच्ची अपनी मां के बगल में सो रही थी, उसी समय तकिये के नीचे आ जाने से उसकी दम घुटने से मौत हो गई. ये घटना शनिवार को पूर्वी कोलकाता(Kolkata) के प्रगति मैदान थाना क्षेत्र में हुई.

मध्यमग्राम निवासी दिवाकर मंडल(Diwakar Mandal) की पत्नी अपर्णा दास(Aparna Das) ने 23 दिन पहले एक बच्ची को जन्म दिया था. बच्ची के जन्म के बाद से ही अपर्णा प्रगति मैदान के उंचुपोटा इलाके में अपने पिता के घर रह रही थी. शनिवार को अपर्णा दोपहर का खाना खाने के बाद बच्ची के साथ सो गई. लेकिन जब वो उठी तो बच्ची ‘हादसे’ का शिकार हो चुकी थी. 

23 दिन की बेटी (FILE)

दरअसल, बच्ची बेड से नीचे न गिरे इसके लिए मां ने तकियों को एक के ऊपर एक करके उसके बगल में रखा हुआ था. लेकिन अपर्णा जब नींद से उठी तो उसने देखा कि उसकी बच्ची तकिये के नीचे दबी है. उसने फौरन बच्ची के मुंह से तकिया हटाया लेकिन उसके शरीर में कोई हलचल नहीं हुई. ये देख महिला ने घर वालो को आवाज लगाई. 

इसके बाद बच्ची को आनन-फानन में NRS मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. खबर मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस सूत्रों के अनुसार प्रगति मैदान थाना पुलिस ने मामले में अप्राकृतिक मौत का केस दर्ज किया है. वहीं इस घटना के बाद से मृत बच्ची के परिवार में कोहराम मच गया. मां का रो-रोकर बुरा हाल है.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *