Fatehpur: बेरोजगारी की इस बढ़ती समस्या के साथ- साथ युवाओं में निराशा भी बढ़ती जा रही है. ऐसे हालातों में रोजगार मेले के द्वारा युवाओं को नौकरी देने की सरकार की इस पहल से अभ्यार्थियों के चेहरे पर मुस्कान आयी है. जिला सेवायोजन कार्यालय परिसर में बुधवार (Wednesday) को सुबह रोजगार मेले का आयोजन किया गया. इसमें प्रदेश और देश की कई कंपनी कर्मचारियों ने भाग लेकर शिक्षित बेरोजगारों का साक्षात्कार लिया. 600 शिक्षित बेरोजगारों में 89 अभ्यर्थियों का नौकरी में चयन किया गया है. इससे उनके चेहरे खिले रहे. बाकि बचे लोगों को आगे की तिथि में फिर बुलाया गया है.

जिला सेवायोजन अधिकारी उज्ज्वल कुमार सिंह (Ujjawal kumar singh) ने बताया कि सुबह 11 बजे से आयोजित रोजगार मेले में अहमदाबाद, कानपुर व पटना की कंपनी से आए अफसर व कर्मचारियों ने अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया उन्होंने यह भी बताया कि विभिन्न कंपनियों द्वारा 8500 से 14 हजार 500 रुपये तक प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा.

आपको बता दें कि, इसमें अधिकतर इलेक्ट्रानिक, वेल्डर, कंप्यूटर, मैकेनिक आदि के ट्रेड वाले अभ्यर्थियों का चयन किया गया है. इस मौके पर सहायक सेवा योजना अधिकारी रवींद्र कुमार मिश्र (Ravindra kumar mishr), प्रभारी रोजगार मेला शशांक पांडेय (Shashank pandey), हसमत अली (Hasmat ali),आशुतोष वर्मा(Ashutosh verma), आशीष दीक्षित (Ashish dixit), चंद्रकिशोर (Chandra kishor) , सुखनंदन सक्सेना (Sukhnandan saxena) ,मो. जमीर (Mo.Zamir), संदीप (Sandeep), ललित कुमार(Lalit kumar),रामा देवी (Rama devi) आदि मौजूद रहे

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ

(हैलो दोस्तों! हमारे WhatsApp चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *