Fatehpur: दिन- प्रतिदिन हो रही बिजली की चोरी को सरकार अपने कड़े प्रयासों के बाद भी रोक नहीं पा रही है. शहर के विभिन्न जगहों पर लोग किसी न किसी तरीके से बिजली की चोरी करने में लगे हुए है.
फतेहपुर में बीते शुक्रवार को बिजली की विजिलेंस टीम ने शहर के पत्थरकटा(Pattharkata), बाकरगंज(Bakarganj), आबूनगर(Aboonagar) समेत कई मुहल्लों में छापेमारी करके आधा सैकड़ा से ज्यादा लोगों के बिजली कनेक्शन चेक किए. जिसमे से पांच कटियाबाजों पर बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया है.
बताया जा रहा है कि शहर की कई जगहों पर लोग छुपे हुए तरीकों से बिजली की चोरी कर रहे थे. इसी बीच बिजली विभाग की टीम ने कई मोहल्लों में जा कर छापेमारी की जिससे पांच कटियाबाज पकड़े गए तथा इन पर बिजली की चोरी करने पर मुक़दमा दर्ज किआ गया है. इसी के साथ जिन लोगों ने अपना बकाया बिजली का बिल जमा नहीं किया है उनकी बिजली लाइन काट दी गयी है. सूचना के आधार पर यह पता चला है कि, ऐसे 10 घरों के बिजली के कनेक्शन काट दिए गए है जिन्होंने अपना बचा हुआ बिजली का बिल जमा नहीं किया है.
टीम प्रभारी एसएन सिंह (S.N. Singh) ने कहा कि चेकिग अभियान को और तेजी से चलाया जाएगा. और शहर में हो रही बिजली की चोरी को रोकने का पूरा प्रयास किया जायेगा.
लेख – टीम वाच इंडिया नाउ
(हैलो दोस्तों! हमारे WhatsApp चैनल से जुड़े रहिए यहां)