Fatehpur: विकास के नाम पर करोड़ों रुपये बहाने वाली नगर पालिका पर लोगों का आरोप है कि ओमकार नगर में विकास के नाम पर छलावा हो रहा है। सफाई के लिए न तो पर्याप्त कर्मचारी हैं और न ही काम दिखाई दे रहा है. गलियों में गंदी सिर चढ़कर बोल रही है तो प्रकाश व्यवस्था औंधे मुंह गिरी पड़ी है. नगर पालिका के दावे जनता को फूटी आंखों नहीं भा रहे हैं. ओमकार नगर मुहल्ले में सफाई औंधे मुंह गिरी हुई है. रोड में गड्ढे होने की वजह से रोड में पानी भरा है जिसकी वजह से लोगो का घर से निकलना मुश्किल है.
सफाई कर्मचारियों की संख्या नगण्य होने के चलते कई कई दिनों तक सफाई नहीं होती है. नाला-नालियों की सिल्ट सफाई तक पालिका की ओर से न कराने से बजबजा रही हैं. नाली का निकास भी नहीं हो रहा है. नाली की सफाई न होने की वजह से घरो का गन्दा पानी मुहल्ले में पढ़ी खली जगहों मे भर रहा है जिसकी वजह से मुहल्ले में गन्दगी बढ़ती जा रही है.
बारिश का पानी रास्ते में भरा बारिश का पानी रास्ते में भरा
सड़क पर शाम होते ही छा जाता है अंधेरा, आने-जाने में लगता है डर
मुहल्ले में प्रकाश व्यवस्था बदहाली के दौर से गुजर रही है. रोड मे रात के समय के लिए एक भी रोड लाइट की व्यस्त नहीं है. जिसकी वजह से रात के वक़्त लोगो का घर से निकलना खतरे से खली नहीं है.
लोगों का कहना है की ‘लाइट न होने की वजह से उन्हें घर क बच्चो को किसी भी काम के लिए बहार भेजने मे दर लगता है’. लाइट न होने की वजह से मुहल्ले में चोरी का भी खतरा बढ़ गया है.
सड़क पर शाम होते ही छा जाता है अंधेरा सड़क पर शाम होते ही छा जाता है अंधेरा
लोगों का कहना है कि सभासद भी सुनवाई नहीं कर रहे हैं. रोड में और खली जगहों में पानी भरने से मच्छरो ने जीना मुहाल कर रखा है. ज्यादा मच्छर होने की वजह से डेंगू का और भी मच्छर से बीमारी का खतरा बढ़ रहा है.
लेख – टीम वाच इंडिया नाउ
(हैलो दोस्तों! हमारे WhatsApp चैनल से जुड़े रहिए यहां)