Fatehpur : पेड़-पौधों से ही जीवन है. अगर पेड़ों को लगातार काटा जायेगा और पेड़ लगाए नहीं जायेंगे तो वो दिन दूर नहीं जब लोग सांस लेने को भी तरस जायेंगे, इतनी सारी प्राकृतिक आपदाओं का सामना करने के बाद भी लोगों को यह बात समझ नहीं आ रही की हमारे जीवन में पेड़ों का क्या महत्व है.
जहाँ पर सरकार वृक्षारोपण के अभियान चला रही है. वही पर कुछ कर्मचारी ऐसे भी है जो उन अभियान और कोशिशों की धज्जियाँ उड़ाने में पीछे नहीं हट रहे है. और इस बात को सही साबित करते हुए ऐसी ही एक घटना सामने आयी है.
मामला फतेहपुर नगरपालिका की मलाका रोड का है, जहा पर बनी एक कचरा फैक्टरी में पौधे कचड़े में पड़े हुए मिले है. बताया जा रहा है की, यह पौधे जून के महीने में वृक्षारोपण करने के लिए वन विभाग के द्वारा दिए गए थे. लेकिन वही पौधे लगाने के बजाय उनको कचरे में फेंक दिया गया. जानकारी के अनुसार सिर्फ एक दो पौधे लगाकर फोटो खिंचवाकर नगर पालिका परिषद् ने अपना पल्ला झाड़ लिया, और बाकि बचे पौधो को कचरे में फेंकवा दिया.
लेख – टीम वाच इंडिया नाउ
(हैलो दोस्तों! हमारे WhatsApp चैनल से जुड़े रहिए यहां)