Fatehpur: भरी बारिश के चलते जगह-जगह पर रोड पर पानी भरा हुआ है, जिसकी वजह से लोगो को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पढ़ रहा है. जगह-जगह सड़क ख़राब होने की वजह से योगी साकार का गड्ढा मुक्त भारत मिसन फेल होता नज़र आ रहा है.
तस्वीर मुसवापर इस्थित प्राथमिक विद्यालय जाने वाले रस्ते की है जिस मे बुरी तरह से पानी भरा हुआ है. आपको बता दे की सड़क में पानी भरा होने की वजह से बच्चे विद्यालय जाने मे असमर्थ है. बच्चो की पढ़ाई का नुक्सान न हो उसके लिए शिक्षकों को विद्यालय से 500 मीटर दूर सड़क में बैठा कर लेनी पढ़ रही है बच्चो की क्लास.

सड़क में भरे पानी का कोई भी निकास न होने की वजह से उस रस्ते से आने-जाने वालो को काफी परेशान का भी सामना करना पढ़ रहा है.
अब देखना ये होगा की ये सड़क के पानी का निकास होगा या फिर इसी तरह बच्चो को सड़क मे बैठ कर पढ़ाई करनी पड़ेगी.
लेख – टीम वाच इंडिया नाउ
(हैलो दोस्तों! हमारे WhatsApp चैनल से जुड़े रहिए यहां)