फतेहपुर. सत्य, अहिंसा और त्याग की प्रतिमूर्ति राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 152वीं एवं सच्चाई और सादगी के अग्रदूत पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 118वीं जयंती के अवसर पर जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे ने कैम्प कार्यालय (जिलाधिकारी) एवं कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण किया और राष्ट्रगान के बाद उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों को शपथ दिलायी. ध्वजारोहण के उपरांत गांधी मैदान स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, भारत रत्न डॉ0 भीमराव अंबेडकर, महात्मा बुद्ध की प्रतिमा एवं कलेक्ट्रेट सभागार में महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित कीसत्य, अहिंसा और त्याग की प्रतिमूर्ति राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 152वीं एवं सच्चाई और सादगी के अग्रदूत पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 117वीं जयंती के अवसर पर जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे ने कैम्प कार्यालय (जिलाधिकारी) एवं कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण किया और राष्ट्रगान के बाद उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों को शपथ दिलाई. ध्वजारोहण के उपरांत गांधी मैदान स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, भारत रत्न डॉ0 भीमराव अंबेडकर, महात्मा बुद्ध की प्रतिमा एवं कलेक्ट्रेट सभागार में महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित की.

इसी क्रम में विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी श्री सत्य प्रकाश द्वारा झंडारोहण किया गया

कलेक्ट्रेट सभागार में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती के अवसर पर गोष्ठी का आयोजन किया गया. आयोजित गोष्ठी में जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट के अधिकारियों, कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज दो महापुरूषों का जन्मदिवस हैं जिन्होंने अपने जीवन को सादगी, विनम्रता, त्याग के साथ व्यतीत किया. हमें उनके जीवन के आदर्शाे पर चलकर कार्यो का संपादन करना चाहिए। गांधी जी द्वारा सत्य एवं अहिंसा के पथ पर चलकर जिस प्रकार से देश को आजाद कराया था. हमे गांधी जी व शास्त्री जी के जीवन मूल्यों से प्रेरणा लेकर अपने कार्यो को सम्पन्न करके पहचान बनाये और आने वाली पीढ़ियों को भी बताए. उन्होंने कहा कि कार्य की पहचान कर्म से ही होती है, बिना किसी प्रकार के भेदभाव के कार्य सम्पन्न किये जायें.

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी ने कहा कि हमे महापुरुषों के बताए मार्गो नैतिक मूल्यों, सांकृतिक, सनातन धर्म आदि के बारे में परिवार को बताये ताकि आने वाली पीढ़ी अच्छे कार्य कर सके. अच्छे कार्य करना ही देश भक्ति है. इस मौके पर अपर उप जिलाधिकारी प्रहलाद, प्रियंका, सुरेन्द्र, उमाशंकर आदि ने राष्ट्रीय पर्व पर अपने विचार व्यक्त किये.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ

(हैलो दोस्तों! हमारे WhatsApp चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *