Fatehpur : फतेहपुर ललौली थाने के दतौली गांव से एक बहुत ही भयावह घटना सामने आयी है. जहाँ पर शराब पीने से रोकने पर युवक ने अपनी ही गर्भवती पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. जानकारी होने पर स्थानीय लोगों की भीड़ वहाँ पर इक्कठा हो गयी. उधर, पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी. हालांकि, मामले की जांच जारी है.
सूचना के अनुसार दतौली निवासी 21 वर्षीय गर्भवती अमरीता (Amrita) पत्नी राकेश कुमार (Rakesh kumar) की रविवार रात अचानक हालत खराब हो गई. इसके पश्चात् जिला अस्पताल में इलाज के दौरान गर्भवती की मौत हो गई. दिवंगत (गर्भवती) के पिता सैकू निवासी खेसहन थाना गाजीपुर का ने बताया कि दो वर्ष पहले बेटी की शादी की थी. दामाद राकेश ईंट-भट्ठे पर मजदूरी करके जो रुपये कमाता था उसे शराब पीकर उड़ा देता था. और बेटी के विरोध करने पर उसकी पिटाई करता था. आरोप है कि रविवार को भी उसने गर्भवती बेटी के पेट पर डंडे से प्रहार कर दिया और लात-घूंसों से पिटाई कर दी. जिसके बाद उसकी हालत गम्भ्भीर रूप से ख़राब हो गयी और जानकारी होने पर उसको जिला अस्पताल ले जाया गया था. आपको बता दें कि, 10 दिन बाद ही पीड़िता की डिलीवरी होनी थी.
वहीं आरोपित पति राकेश का कहना है कि पिटाई का आरोप गलत है, पत्नी की मौत पेट में दर्द होने की वजह से हुयी है. एसओ (SO) योगेंद्र पटेल (Yogendra patel) ने बताया कि डिलीवरी में प्रसव दर्द की वजह से मौत होने की बात सामने आई है फिर भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
लेख – टीम वाच इंडिया नाउ
(हैलो दोस्तों! हमारे WhatsApp चैनल से जुड़े रहिए यहां)