Fatehpur : लखीमपुर खीरी में हुए नरसंहार के विरोध में सोमवार को मुख्यमंत्री का भगवा कपड़ा के साथ पुतला जलाए जाने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कार्यवाही की है.
जानकारी के अनुसार पुतला जलाने वाले लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष मो आजम (MO. Azam) समेत तीन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

आपको बता दें कि, सपा (SP) कार्यकर्ताओं के द्वारा मुख्यमंत्री का पुतला जलाए जाने के बाद विभिन्न हिन्दू संगठनों ने विरोध कर कोतवाली में खूब हंगामा किया था, जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना के बाद युवा सपा नेताओं की गिरफ्तारी से सपाइयों में आक्रोश और बढ़ गया है.
लेख – टीम वाच इंडिया नाउ
(हैलो दोस्तों! हमारे WhatsApp चैनल से जुड़े रहिए यहां)