फेमस यूट्यूबर और सबके चहेते भुवन बाम (Bhuvan Bam) की सोशल मीडिया पर बहुत ही ज्यादा फैन फॉलोइंग है, जिसके वजह से वो अक्सर सुर्खियों में छाए रहते हैं. भुवन एक कॉमेडियन के साथ-साथ मल्टीटैलेंटेड भी है. जो कभी अपने एक्टिंग तो कभी अपने आवाज के जबरदस्त जादू से दर्शकों का मनोरंजन करते रहते हैं.

https://twitter.com/taran_adarsh/status/1444548004313067527?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1444548004313067527%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fbharat.republicworld.com%2Fentertainment-news%2Fothers%2Fbb-ki-vines-poster-of-bhuvan-bams-web-show-dhindora-out-show-will-release-in-october

बता दें कि कॉमेडियन यूट्यूबर वीडियो ‘BB Ki Vines’ से लोकप्रिय हुए और इंडस्ट्री में अपनी अलग छाप छोड़ी. आज हर कोई उनसे इंस्पिरेशन लेना चाहते है. यूट्यूबर भुवन बाम अब फिल्म में भी नजर आ चुके हैं. आने वाले दिनों में भुवन बाम वेब शो ‘ढिंडोरा’ में अभिनय करते नज़र आने वाले हैं.

https://twitter.com/Bhuvan_Bam/status/1445308721798602753

भुवन बाम ने अपने ट्विटर अकाउंट पर वेब शो ‘ढिंडोरा’ (Bhuvan Bam Dhindhora) के रिलीज होने की जानकारी दी है. उन्होंने लिखा- भुवन बाम स्टारर वेब शो ‘ढिंडोरा’ अक्टूबर में रिलीज होगी. जल्द ही इसका ट्रेलर भी रिलीज किया जाएगा. हिमांक गौर द्वारा वेब शो ‘ढिंडोरा’ को रोहित राज प्रोड्यूस कर रहे हैं. भुवम बाम का लोकप्रिय चैनल ‘BB Ki Vines’ पर इस शो को रिलीज किया जाएगा.

कॉमेडियन भुवम बाम ने अपने इंस्टाग्राम पर शो का पोस्टर भी आउट कर दिया है. जिसे देख फैंस काफी एक्ससिटेड हैं. पोस्टर के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा- अपने यूट्यूब स्क्रीन पर Dhindora- A BB Ki Vines web series अक्टूबर में रिलीज होगी. ढिंडोरा पीट दो !!!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *