Khaga : टूटी हुई सड़क का यह मामला खागा का है. जहाँ पर ग्रामीणों को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए टंकियों का निर्माण कराया जा रहा है, लेकिन हकीकत में रामपुर और सलेमपुर के ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जहां पीने के पानी की व्यवस्था करने के चलते राहगीरों की परेशानी बढ़ती जा रही है. वहीं, ध्वस्त पड़ीं सड़कें राहगीरों को जख्म दे रहीं हैं.
सलेमपुर ग्राम पंचायत की मुख्य सड़कें पाइप लाइन डालने में कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो गईं है. बारिश के दिनों में गांव के अंदर कार, स्कूल वाहन तथा किसानों के ट्रैक्टर नहीं पहुंच पाते हैं. ग्राम पंचायत और आसपास के गांवों में रहने वाले चार हजार परिवारों तक माध्यम शुद्ध पेयजल पहुंचाने की योजना ग्रामीणों को मौजूदा समय पर परेशानी बांट रही है. गयास खान, मो. नफीस, मुर्तुजा, नदीम खान, फय्याज खान, मो. रईस आदि ग्रामीणों ने बताया कि आबादी के अंदर कई स्थानों पर सीसी रोड और खड़ंजा उखाड़कर पाइप लाइन डाली गई. आबादी के अंदर चांदपुर जूनियर विद्यालय, कारमोन-सलेमपुर संपर्क मार्ग पर, रजाबाद – सलेमपुर सम्पर्क मार्ग तथा रसूलपुर – सलेमपुर संपर्क मार्ग पर सड़क क्षतिग्रस्त होने से वाहनों को निकालने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
ग्रामीणों का कहना था कि एंबुलेंस, निजी चार पहिया वाहन तथा स्कूली वाहन आबादी के अंदर नहीं पहुंच पाते हैं. विजयीपुर ब्लाक के रामपुर गांव में भी प्रमुख गलियां टूटी होने से वाहनों के निकलने में परेशानी होती है.
पेयजल योजना रामपुर
लाभांवित गांव- रामपुर, रमसगरा तथा मददअलीपुर
टूटी सड़कें- तीन
पेयजल योजना सलेमपुर
लाभांवित गांव- सलेमपुर, पासिन डेरा, चांदपुर तथा रसूलपुर
टूटी सड़कें- 10 स्थान पर
जेई (JE) जल निगम अनिरुद्ध गुप्त (Anirudha gupt) ने कहा कि, पाइप लाइन डालने में जहां पर भी सड़कें खोदी गई हैं, वहां संस्था के ठेकेदार को निर्देशित किया जाएगा कि जल्द वहां मरम्मत कराएं. अभी तक आवागमन में होने वाली परेशानी के बारे में जानकारी नहीं थी.
लेख – टीम वाच इंडिया नाउ
(हैलो दोस्तों! हमारे WhatsApp चैनल से जुड़े रहिए यहां)