Bindki : नवदुर्गा महोत्सव और दशहरा को लेकर सभी थानों में पीस कमेटी की बैठक हुई. इसमें तय किया गया कि इस बार देवी प्रतिमाओं का भू-विसर्जन किया जाएगा. इसकी तैयारी पहले से की जाएगी. कहा गया कि, संचालकों को पहले से ही मूर्ति विसर्जन की तिथियां बतानी होंगी. वहीं, प्रतिमा विसर्जित करने आने वाले लोगों को नदी में स्नान करने से भी रोका जाएगा.

खागा कोतवाली की बैठक में एसडीएम (SDM) आशीष सिंह (Ashish singh) ने कहा, बिजली विभाग के अधिकारी दो दिनों में लटकते तारों को दुरुस्त कराएं. कोतवाली प्रभारी संतोष शर्मा (Santosh sharma) ने सभी से सहयोग की अपेक्षा की. बैठक में व्यापारी नेता शिवचंद्र शुक्ल, अमित पांडेय, माया शिवहरे, अनुपम शुक्ल, रामलीला कमेटी अध्यक्ष केके मिश्र, अन्नू कटियार आदि उपस्थित रहे.

खखरेड़ू थाने में प्रभारी निरीक्षक जयचंद्र भारती (Jaychandra bharti) ने कहा कि देवी प्रतिमा विसर्जन में जाने वाले लोगों को नदी में स्नान करने की मनाही रहेगी. जहानाबाद थाना परिसर में एसडीएम (SDM) निधि बंसल (Nidhi bansal) ने कहा कि, त्योहार पर अमन चैन बनाए रखना हम सभी का दायित्व है. सीओ (CO) योगेंद्र सिंह मलिक (Yogendra singh mlik) ने कहाकि सात नवंबर तक धारा 144 का पालन किया जाए. साथ ही बैठक में पूर्व चेयरमैन हाफिज अनवारूल हक, प्रदीप कुमार दुबे , चेयरमैन प्रतिनिधि आरिफ सेठ, रामकृष्ण द्विवेदी, सूर्यवंशी व शिवकुमार आदि मौजूद रहे.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ

(हैलो दोस्तों! हमारे WhatsApp चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *