Fatehpur: फतेहपुर में औंग थाने क्षेत्र के छिवली में स्थित पीएनसी इन्फ्राटेक लिमिटेड (PNC Infratech Limited) के सीनियर सुरक्षा अधिकारी ने 124 लीटर डीजल का हिसाब न देने पर ट्रेलर चालक पर अमानत में खयानत का मुकदमा दर्ज कराया है. वहीं, पुलिस ने इस संबंध मे तहक़ीकत शुरू कर दी है.

कंपनी के सीनियर सुरक्षा अधिकारी अवनीश कुमार सिंह (Avnish kumar singh) निवासी सदर बाजार सिनेमा रोड थाना करहल जिला मैनपुरी ने ट्रेलर चालक संजय कुमार (Sanjay kumar) निवासी ग्राम अनंतराम थाना अजीतमल जिला औरैया के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. उन्होंने सूचना देते हुए कहा, संजय कंपनी में चालक के पद पर कार्यरत है जिसकी गाड़ी में 4 अक्टूबर 2021 को 370 लीटर डीजल भरवाया गया था. ट्रेलर गाड़ी संजय को चलाने के लिए दी गयी थी. एवरेज के हिसाब से 124 लीटर तेल का हिसाब नहीं मिल पाया है.

उपनिरीक्षक रामपाल सिंह (Rampal singh) ने बताया कि मुकदमें की विवेचना की जा रही है, जल्द ही उचित निर्णय किया जायेगा.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ

(हैलो दोस्तों! हमारे WhatsApp चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *