Fatehpur : फतेहपुर मे जिला महिला अस्पताल की निर्माणाधीन दीवार का रविवार रात प्रशासन ने निर्माण चालू करा दिया था. प्रशासन के इस फैसले पे नाराज़गी जताते हुए मामले को लेकर कुछ मेडिकल कारोबारी और भाजपा (BJP) नेताओं ने हंगामा कर दिया.

सूचना मिलने पर एसडीएम (SDM) प्रमोद झा (Pramod jha) और नायब तहसीलदार विकास पांडेय (Vikas pandey) मौके पर वहाँ पहुंचे. लोगों ने प्रशासन का दीवार निर्माण कराने पर विरोध किया जिसके बाद रात करीब 10:30 बजे निर्माण बंद करा दिया गया.

भाजपा नेता संजय गुप्ता (Sanjay gupta) ने बताया कि इस रास्ते को पैदल आने-जाने वालों के लिए छोड़ा गया था. अब दीवार खड़ी कराके इसे बंद कराया जा रहा है. बता दें कि नाला निर्माण की वजह से जिला अस्पताल की बाउंड्री तोड़ी गई थी. जिसके बाद नई बाउंड्री का निर्माण हुआ. जिला महिला अस्पताल का नया गेट इसके अंतिम छोर पर लगाया गया है. गेट निर्माण के दौरान विकल्प के रूप में आने-जाने के लिए दूसरा रास्ता खोला गया था.

आपको बता दें कि, इस रास्ते के सामने कई मेडिकल स्टोर है. विरोध की असली वजह मेडिकल स्टोर से दवा खरीदारों का अस्पताल से सीधा आना-जाना नहीं हो पाना माना जा रहा है.

हंगामा करने वालों में स्मिता सिंह, प्रसून तिवारी, अभय जोश समेत कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे. मेडिकल स्टोर संचालकों और उनके करीबियों की भीड़ भी लगी रही. नायब तहसीलदार विकास पांडेय ने बताया कि अधिकारियों के निर्देश पर ही वहाँ दिवार का निर्माण हो रहा है. फिलहाल, विरोध के चलते निर्माण कार्य को रोक दिया गया है.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ

(हैलो दोस्तों! हमारे WhatsApp चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *