Fatehpur: तकरीबन 15 साल के लंबे इंतजार के बाद अब ग्राम चाँदपुर से गांव के अंदर जाने वाली आरसीसी(RCC) सड़क के कायाकल्प की आस जगी है.

हालांकि, वर्तमान में सड़क पर बहाई जाने वाली नालियों के कारण सड़क क्षतिग्रस्त होकर कई जगह से टूट गई है, जिससे कि दुर्घटनाओं की आशंका बलवती हो गई है. सड़क की चौड़ाई कम होने तथा गड्ढों में पानी भरा होने के कारण वाहनों के आवागमन में असुविधा के साथ-साथ दुर्घटना का भी खतरा बना रहा है.
