Fatehpur : फतेहपुर में बुधवार को जिले में डेंगू (Dengue) के नये मरीज नहीं निकले, लेकिन अलग-अलग छह गांवों में लगे कैंपों में 58 बीमार चिह्नित किए गए हैं. टीमों ने चिह्नित किए गए बीमारों को दवाएं बांटी.

उधर, मलेरिया विभाग ने अपने घर के आस – पास गंदगी न खत्म करने पर पधारा, टिकरा और रसूलपुर में पांच व्यक्तियों के खिलाफ नोटिस जारी की. बताया जा रहा है कि, रोशनपुर, देवदासपुर, गौरा आदि गांव में मलेरिया की टीमें गई तो लेकिन काम न करके सिर्फ आशाओं को निर्देश देकर वापस लौट आईं.

सीएमओ (CMO) डा. राजेंद्र सिंह (Rajendra singh) के निर्देश पर हथगाम ब्लाक के देवदासपुर, गौरा, सिरसा का पुरवा, बनियापुर में कैंप लगाए गए. यहां पर कुल 13 बुखार रोगी मिले. टीमों ने दवाएं दी और लौट आई. देवदासपुर में टीमों के जल्दी वापस आने पर ग्रामीणों ने आक्रोश भी प्रकट किया. देवमई ब्लाक के रोशनपुर गांव में टीम ने कैंप लगाया. बुखार के 15 और अन्य बीमारियों के 30 मरीज निकले. सभी को दवाएं दी गईं.

18 से शुरू हो रहा संचारी अभियान, नहीं हो रहे प्रबंध

इससे बड़ी लापरवाही क्या होगी कि जिस संचारी अभियान को शासन प्रशासन इतना महत्व दे रहा है. उस अभियान की जागरूकता फैले इसके लिए अब तक बैनर, पोस्टर व स्टीकर तक गांवों में नहीं पहुंचाए गए. अभी तक अभियान के लिए कोई बंदोबस्त नहीं किए गए है. आशा व एएनएम (ANM) को जब लाजिस्टिक सामग्री ही नहीं मिलेगी तो वह आखिर अभियान को जन-जन तक कैसे पहुंचाएंगी. ऐसे में संचारी अभियान को कैसे पूरा किया जायेगा.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ

(हैलो दोस्तों! हमारे WhatsApp चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *