Fatehpur : फतेहपुर मे धान की फसल तैयार करने वाले किसानों के लिए राहत भरी खबर मिली है. सूचना के अनुसार विपणन विभाग ने धान खरीद की तारीख घोषित कर दी है. आपको बता दें कि, 10 नवंबर से 28 फरवरी तक धान की खरीद होगी.

किसानों को इसके लिए सबसे पहले ऑनलाइन टोकन लेना होगा. बिना टोकन के धान की खरीद नहीं होगी.

जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी अविनाश कुमार झा (Avinash kumar jha) ने बताया कि किसान बिना पंजीकरण/टोकन के धान लेकर क्रय केंद्र पर न जाएं. किसानों को टोकन आनलाइन खुद लेना पड़ेगा. उस पर जो तारीख अंकित होगी, उस तारीख पर केंद्र पहुंचे.

किसान अपने धान को साफ व सुखाकर मानक के अनुरूप बेचने के लिए लाएं क्योंकि, धान खराब होने के कारण उसे केंद्र प्रभारी ने अगर रिजेक्ट कर दिया तो किसान क्षेत्रीय विपणन अधिकारी अध्यक्षता में गठित अपीलीय कमेटी में अपील कर सकता है.

धान बेचने की प्रक्रिया में पंजीकरण कराने के लिए किसान जन सेवा केंद्रों व साइबर कैफे के जरिये रसद विभाग की वेबसाइट पर पंजीकरण करा सकते हैं. पंजीकरण के बाद किसान सुविधा के अनुसार नजदीक केंद्र का टोकन ले सकते हैं. किसानों का धान बायोमैट्रिक मशीन (Biomatric machine) पर सत्यापन के बाद लिया जाएगा. खरीद का पैसा किसानों के आधार लिंक खाते में भेजा जाएगा.

इसलिए किसान अपने खाते से आधार व मोबाइल नंबर लिंक या अपडेट करा लें. इसके साथ ही पंजीकरण में लगाए गए अभिलेख की मूल प्रति दिखानी होगी व छाया प्रति देनी होगी. इस वर्ष धान का समर्थन मूल्य 1940 रुपये प्रति क्विंटल है और धान ग्रेड-ए का समर्थन मूल्य 1960 रुपये प्रति क्विंटल हैं. धान खरीद केंद्र दस नवंबर से खुलेंगे और सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक संचालित होंगे.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ

(हैलो दोस्तों! हमारे WhatsApp चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *